राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद संतोष पांडे आज अपने एक दिवसीय दौरे पर दूरस्थ वनांचल मानपुर पहुंचे सांसद को देखकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्सुकता दिखी उन्होंने सांसद जी को अपनी पीड़ा सुनाई सांसद ने समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए जल्द ही पूरा करने का भरोसा दिलाया।

आज एक दिवसीय दौरे के दौरान विगत 10 दिनों से चल रहें मानपुर ब्लाक के सचिवो के काम बंदी को क्षेत्र के लोकप्रिय सासंद संतोष पांडे का साथ मिला आज तड़के सासंद पांडे मानपुर पहुंचे उन्होंने टोहे में अराजक तत्वो द्वारा शासकीय काम सम्पन्न कर वापस आ रहें सचिव कमलेश उसारे के निवास पर जा कर उसका कुशलक्षेम पुछा जंहा सचिवों नें अपनी आप बीति बताई कोरोना काल में सभी शासकीय कर्मचारी खासकर पंचायतों में सचिवों की भूमिका कोरोना योद्धा की है।
सचिवों ने बताया कि क्वरेन्टाइन सेंटर को लक्सरी होटल समझ कर सेंटर में संभावित संक्रमित ऐसा व्यवहार करते रहें है जैसा सचिव या सरपंच उनके होटल स्टाफ है। गांवो से मुम्बई जैसे शहर में जाने के बाद गांव के युवक छत्तीसगढ़ की सभ्यता भूलते जा रहें है कुछ अराजक युवकों ने टोहे क्वरेन्टाइन सेंटर में भी सचिव कमलेश उसारे को अनावश्यक फरमाइश किए जा रहे हैं।
बताया गया कि उन्ही अराजक तत्वो नें तालाब नीलामी कर क्वरेन्टाइन सेंटर पहुंचे सचिव को घेर कर प्राणघातक हमला कर दिया घबरा कर सचिव पुलिस थाने पहुंचा जंहा पुलिस को सारी जानकारी दी गई।
घटना से नाराज होकर सचिव संघ नें पीड़ित सचिव को समर्थन दिया तथा उच्च सभी बड़े अधिकारीयो को लिखित में शिकायत किया, विगत 10 दिनों से सचिव धरने पर बैठे है।
ऐसे विपरीत समय में क्षेत्र के विधायक नें इस विषय पर संज्ञान लिया तथा आज सचिव व उसके परिवार से मिलकर मानपुर अनुविभागीय अधिकारी से इस विषय को शीघ्र संज्ञान लेकर इसे तीन दिनों के भीतर समाप्त करने कहा अन्यथा स्वयं आंदोलन में बैठने की बात कही।
आज वनांचल क्षेत्र में सासंद पांडे के आने से आम जान में उत्सुकता दिखाई दिया सभी ने अपनी बात सासंद तक रखी मानपुर तालाब के बाढ़ से पीड़ित परिवारों ने गुहार लगाई उन्हे विस्थापित किया जाए सासंद ने उन्हे भरोसा दिलाया की कलेक्टर को पत्र लिखकर इस पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए अग्रेषित किया।
भाजपा के सभी कार्यकर्ता एकजुट दिखाई दिये अपने सासंद के आगमन के बाद भाजपा के सभी कार्यकर्ता एकजुट दिखाई दिये नम्रता सिंह, भोजश शाह मंडावी जी,कंचन माला भुआर्य,जिला पंचायत सदस्य राधिका अंधारे,जनपद सदस्य रेणू टांडिया,राम साय तुलावी,सरपंचो में कैलाश बाई मंडावी,चंदा मंडावी,धरमु भुआर्य,पुर्व मंडल अध्यक्ष मदन साहु,चाड॔क जी, राजू ठाकुर,जटासंकर मिश्रा,मंडल अध्यक्ष राजू टांडिया जैसे सभी कार्यकर्ता उपस्थित दिखाई दिये।