राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने युवा कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर धारा 144 का उलंघन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेताओं ने इपनी इसी मांग को लेकर गुरुवार दोपहर एसपी के नाम एक शिकायत ज्ञापन सौंपा है।
Advertisements

उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया जो लॉकडाउन में धारा 144 का उलंघन है। उन्होंने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत ज्ञापन सौंपने के दौरान तरुण लहरवानी, किसुन यदू, प्रखर श्रीवास्तव, आकाश चोपड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।