राजनांदगांव- शहर के नए बस स्टैंड के समीप सार्वजनिक शौचालय के केयरटेकर और वार्ड के कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया, दरअसल वार्ड के लोगों का आरोप है कि जब परिवार के सदस्य सुलभ शौचालय जाते हैं तब सुलभ शौचालय के केयरटेकर आए दिन किसी न किसी महिला, पुरुष व बच्चे को बाहर से कुंडी लगा कर बंद कर देता है।
बीते शुक्रवार को भी शौच करने गए एक बच्चे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया गाया। परिवार के लोग जब पहुंचे तो केयरटेकर शराब के नशे में था। जहां केयरटेकर के साथ घुमा झूठी भी हुई और उसे चोट भी आई, तभी हंगामा बढ़ता देख लोगों ने पार्षद व पुलिस को सूचित किया। इसके बाद सुलभ इंटरनेशनल के इंचार्ज मुकेश भी मौके पर पहुंचे। स्थानी पार्षद तोपेंद्र पारस वर्मा का कहना है कि सुलभ शौचालय के केयर टेकर के द्वारा लोगों को बाहर से बंद करने का मामला सामने आया है। वही सुलभ इंटरनेशनल के इंचार्ज का कहना है कि यहां कुछ समस्या नहीं है और जो समस्या थी उस समस्या का समाधान कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि सुलभ शौचालय का केयरटेकर रोजाना शराब के नशे में रहता है और रुपए नहीं देने वालों व मंथली पास के रुपए देने में देरी करने वालों को वाह बाहर से बंद कर देता था, वार्ड वासियों की शिकायत पर सार्वजनिक शौचालय के केयरटेकर को तत्काल हटाया गया तब जाकर मामला शांत हुआ।
⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही।⁕ चाकू लहरा कर आम लोगों को डरा धमका रहे…
मवेशी चोरी करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपीगण द्वारा चोरी किये 05…
- मिशन जल रक्षा में जुड़ रहे ग्रामीण, जनभागीदारी के साथ करेंगे जल संचय- नाले…
- कलेक्टर ने जिले के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में…
- विकास कार्यों का निरीक्षण कर दिए समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश …
- पहला चरण 8 अप्रैल से होगी प्रारंभ - शिकायत, समस्या, सुझाव व मांग से…
This website uses cookies.