राजनांदगांव नक्सली वारदात: मदनवाड़ा घात लगाकर नक्सलियों ने किया पुलिस पर हमला, चार नक्सली ढेर,एस आई शहीद, पुलिस लाइन में दी जाएगी श्रद्धांजलि

राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मानपुर में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा के नेतृत्व में जंगलों में सर्चिंग के लिए फोर्स निकली हुई थी,इसी दौरान जंगल में पहले से घात लगाकर कैप कर रहे नक्सलियों से आमना सामना हो गया। नक्सलियों ने पुलिस टीम को आते देख फायरिंग शुरू कर दी जिस पर जवाबी कार्रवाही करते हुए मदनवाड़ा के थाना प्रभारी उपनिरीक्षक श्याम किशोर शर्मा जिन्होंने बड़े बहादुरी से नक्सलीयों से मुक़ाबला करते हुए चार नक्सलियो को मार गिराया लेकिन इस मुठभेड़ मे उपनिरीक्षक श्याम किशोर शर्मा इस दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए।

Advertisements

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की राजनंदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ला बी मानपुर पहुंचे , 12 जुलाई 2009 को इसी क्षेत्र में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था घात लगाकर हमला किया था जिसमें राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक वीके चौबे शहीद हो गए थे।
शहीद सब इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा को राजनांदगांव पुलिस लाइन में सुबह 9:30 बजे श्रद्धांजलि दी जाएगी।