राजनांदगांव: नगर निगम नेताप्रतिपक्ष के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने दो मांगो को लेकर आयुक्त से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा…

राजनांदगांव- भाजपा पार्षद दल के प्रतिनिधि मंडल ने नेताप्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक को दो बिंदुओं को लेकर ज्ञापन दिया है पहला राजनांदगांव नगर निगम सीमा में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को लेकर और दूसरा निगम के सभी नव निर्वाचित पार्षदों को नगर निगम अधिनियम की किताब उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

Advertisements

नगर निगम नेताप्रतिपक्ष किशुन यदु ने विस्तार से बताया कि राजनांदगांव शहर में हर गली मोहल्लों में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिससे आम जनता को कुत्तो के काटने का भय हमेशा बना रहता है खासकर रात्रि के समय मे तो ये कुत्ते लोगों को दौड़ाते भी है जिससे मोटरसाइकिल या साइकिल से जा रहे लोगो को कुत्ते के डर में किसी के साथ टकराने (एक्सीडेंट) की भी स्थिति निर्मित हो जाती है रात में कॉलोनी में या गली के अंदर कुत्तों के झुंड एक साथ घूमते है और इनके आवाज से लोगों की रूह कांप जाती है लोगो को चैन से सोने भी नहीं देते । इसलिए नगर निगम द्वारा कुत्तो का बंधिया करण करके चिन्हित किया जाये, कुत्तों की बढ़ती आबादी को रोकने पहल किया जाए । नगर निगम आयुक्त ने चर्चा में आश्वासन दिए है कि जल्द ही कुत्तों की बढ़ती आबादी से हो रही परेशानी के लिए प्लान तैयार किया जाएगा जिससे आम जनता को राहत मिल सके।

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने आयुक्त नगर निगम से सभी निर्वाचित पार्षदों को नगर निगम अधिनियम की किताब शीघ्र उपलब्ध कराने की भी मांग किया है, विदित हो कि पिछले दिनों नगर निगम का बजट सत्र सम्पन्न हुआ । जिसमें बहुत से पार्षदों ने अपनी बातें सभा मे रखी । मगर आज पार्षदों को निर्वाचित हुए लगभग 10 माह होने के बाद भी नगर निगम अधिनियम की किताब नहीं दी गई है,जो कि पार्षदों का अधिकार भी है क्योंकि नगर निगम के नियमों की जानकारी अधिकार,कर्तव्य यदि निर्वाचित जनप्रतिनिधि को ही पता नहीं हो तो वे आम जनता मतदाताओं के लिए उपयुक्त स्थान पर अपनी बात कैसे रखेंगे, अतः शीघ्र ही सभी निर्वाचित प्रतिनिधियो को नगर निगम अधिनियम की किताब उपलब्ध कराई जाए।

आयुक्त श्री कौशिक ने इस माँग पर भी शीघ्र अमल करते हुए सभी पार्षदों को अधिनियम की किताब उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के साथ पार्षद गण – पारस वर्मा,विजय रॉय,सुश्री मनीभास्कर गुप्ता,शरद सिन्हा, गगन आईच,मधु बैद,अजय छेदैइया,पार्षद प्रतिनिधि गण -आशीष डोंगरे,राजेश यादव,अरुण दामले,अरुण साहू,रोहित यादव उपस्थित रहे।

सहयोगी पत्रकार- विकल्प (विक्की) श्रीवास्तव राजनांदगांव