राजनांदगांव: नगर पालिका निगम राजनांदगांव ने शहर मे विगत दो वर्षो मे कराए गए विकास कार्यो का भ्रमण पत्रकारो को कराया…

राजनांदगांव- नगर निगम राजनांदगांव शहर विकास के लिए कटीबध्द है और लगातार लोगो के लिए विभीन्न जन कल्याण कारी योजाना के तहत विकास कार्य मे लगी हुई है इसी कडी मे नगर निगम ने बीते दो साल मे कराए गए विकास कार्यो का भ्रमण पत्रकारो को कराया है। पत्रकारो ने अपने भ्रमण की शुरुआत मोहरा स्थित वाटर वर्क्स से की यहां पर अमृत मिशन योजना के तहत वाटर वर्क्स का विस्तार किया गया है । इस योजना के शुरु हो जाने से शुध्द पेयजल के लिए शहर टैकर मुक्त हो जायेगा । इसी तरह आशानगर और रेवाडीह मे प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवासहीन लोगो को आवास उपलब्ध कराया गया है

Advertisements

इस मौके पर नगर निगम की महापौर हेमा देशमुख और आयुक्त चन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि शासन की मंशा अनुरुप शहर विकास के कार्यो का जायजा पत्रकारो को कराया है ।

पत्रकारो ने रेवाडीह के समीप बने खाद प्रसंकरण केन्द्र का अवलोकन किया यहां पर स्व सहायता समूह की महिलाए गोबर से कम्पोस्ट खाद बनाने के काम मे जुटी हुई है ।विकास कार्यो के अवलोकन के बाद पत्रकारो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है ।

बहरहाल काग्रेस शासन काल मे राजनांदगाःवा नगर मे हुए विकास की झलक पत्रकारो ने देखी है लेकिन कोरोना काल के चलते विकास की गति धीमी नजर आ रही है ।