राजनांदगांव : नहीं थम रहा महामारी से मौतों का सिलसिला, आंकड़ा 300 पार…

राजनांदगांव – जिले में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है । अप्रैल के शुरू होने के साथ ही मौतों का सिलसिला और तेज हो गया है। आलम यह है कि हर रोज 8 से 10 लोग महामारी से जान गंवा रहे हैं।

Advertisements

बुधवार को भी जिले के 12 लोगों ने अपनी जान महामारी से गंवाई। जिसके चलते अब जिले में कुल मौतों का आंकड़ा 300 पार कर गया है। इसमें सबसे अधिक तेजी बीते एक पखवाड़े में ही देखने को मिली है।

मौतों के साथ ही नए मरीज मिलने की रफ्तार में भी कटौती होती हुई नहीं दिख रहीं है। बुधवार को जिलेभर से 1481 मरीज की पहचान की गई है। इनमें सर्वाधिक मरीज राजनांदगांव निगम क्षेत्र से सामने आए हैं।

वहीं डोंगरगढ़, खैरागढ़ व छुईखदान ब्लॉक से भी सौ के करीब नए मामले आने की जानकारी मिली है। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में अपना आतंक मचा रहे इस महामारी ने चिंता और भी बढ़ा दी है |

वहीं डोंगरगांव के आसरा में इस महामारी ने एक ही परिवार से दो की जान छीन ली है। यह दोनों ही सगी बहनें होने की जानकारी मिली है। जिनका अंतिम संस्कार को प्रोटोकाल के तहत किया गया है।