राजनांदगांव 8 अक्टूबर। नगर निगम राजनांदगांव के नामांकित पार्षद श्री के.एल.बरईया जी के आकस्मिक निधन पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में नगर निगम में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहॉ पार्षदगणो एवं अधिकारियों व कर्मचारियांे द्वारा दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गयी।
निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि नगम परिवार को आज एक और क्षति हूई है। हमारे नामांकित पार्षद श्री के.एल. बरईया जी का आकस्मिक निधन हो गया। श्री बरईया बहुत ही सज्जन व्यक्ति थे। इन्होंने अपने समाज के जिला अध्यक्ष होने के नाते समाज को आगे बढाने योगदान दिया। नगर निगम के वृक्षारोपण अभियान मंे भी महती भूमिका निभाते हुये समाज के तरफ से वृक्षारोपण के लिये राशि उपलब्ध कराये थे। इनके स्वर्गवास होने से इनका परिवार की ही नहीं बल्कि समाज एवं निगम परिवार को क्षति हूई है।
शोक सभा मेें महापौर श्रीमती देशमुख सहित अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता एवं श्री सिद्धार्थ डोंगरें ने भी उनके परिवारिक पृष्ट भूमि का वर्णन करते हुये उनके योगदानों को यादकर इनके निधन से अपूर्णीय क्षति बताते हुये श्रद्धासुमन अर्पित किये।
सभा मेें महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर बंजारी, संतोष पिल्ले, गणेश पवार, पार्षदगण सर्वश्री शिव वर्मा, सिद्धार्थ डोंगरे, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा,गगन आईच, नामांकित पार्षद सर्वश्री एजाजूल रहमान,मामराज अग्रवाल, श्रीमती अनिता बक्सेरिया, झम्मन देवांगन,हेमू सोनी, प्रभात गुप्ता सहित उपस्थित जनों द्वारा दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।