राजनांदगांव 10 जुलाई। नगर निगम एवं पुलिस के द्वारा गत दिनों फ्लाई ओव्हर के नीचे निवास करने वाले परिवार एवं व्यक्तियों का सर्वे किया गया। उल्लेखनीय है कि आज कल अपराधिक प्रकरण ज्यादातर संज्ञान मेें आ रहा है तथा अधिकांश लोग भी पडोसी राज्यो से काम धंधा के लिये आते है और निवास करते है। जिसे ध्यान में रखते हुये पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।
साथ ही नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम की टीम भी अस्थाई रूप से निवासरत गरीब तबके के लोगों का सर्वे कर रही है। उक्त बातो को ध्यान में रखते हुये निगम एवं पुलिस की टीम ने फ्लाई ओव्हर के नीचे निवासरत लोगोें का गत दिनों सर्वे किया, सर्वे में कुछ परिवार एवं कुछ व्यक्ति अकेले रहते पाये गये।
फ्लाई ओव्हर के नीचे सर्वे के उपरांत कबाडी कार्य, रिक्शा चलाने, घरो मंे काम करने के साथ साथ भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले परिवार एवं व्यक्ति पाये गये। जिसमें कबाडी कार्य करने वाले लक्ष्मी वाहने व उनका परिवार, तारन बाई व उनका परिवार, बरखा राजपूत व उनका परिवार, कौशिल्या वाहने व उनका परिवार आग्रता बाई व परिवार, बसंती गोड व परिवार, छोटे लाल ठाकुर व परिवार, राम बसपार व परिवार तथा कृष्णा मरकाम, हुसैन, केजूराम साहू के अलावा रिक्शा चालक रमेश प्रजापति व उसका परिवार, घर मंे काम करने वाली दुली बाई के साथ साथ भीख मांग कर गुजारा करने वाले दया मानीकपुरी व परिवार, सालन शेण्डे व परिवार, चिलवंता बाई व परिवार तथा सुमित्रा साहू, परदेशनीन बाई, गोपाल सोनकर, बिंदा बाई बंसोड, अमृत निषाद, इमाम चौक फ्लाई ओव्हर के नीचे, पोस्ट ऑफिस फ्लाई ओव्हर के नीचे, टांका घर सामने फ्लाई ओव्हर के नीचे निवास करते पाये गये। उक्त लोगों की जॉच कर भविष्य में शासन की योजना आने पर इन्हें लाभ दिया जायेगा।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.