राजनांदगांव – गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है, बढ़ती गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ पशु-पक्षियों को पानी की आवश्यकता होती है, ऐसे में हर व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह उनके प्रति दया का भाव रखें और उनके लिए दाने पानी का इंतजाम करें। घर की छत के ऊपर अथवा खुले स्थानों में पक्षियों के लिए पानी और दाना रखा जा सकता है, जिससे उनकी प्राण रक्षा हो सके।

पत्रकार कमलेश सिमनकर ने कहा कि जल मनुष्य तथा जीव जंतुओं के जीवन के लिए भी आवश्यक है। ऐसे में जल स्त्रोतों का संरक्षण संवर्धन एवं पशु पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम हो। इसके लिए लगातार अभियान चलाए जाने की जरूरत है।
गृहणी श्रीमती भारती सिमनकर ने कहा कि पक्षी हमारे जीवन और रहन-सहन का हिस्सा हैं। इन्हें देख मौसम के विभिन्न स्वरूपों का अहसास होता है, वे लोग खुद भी अपने घरों की छतों पर परिदों के लिए दाना-पानी रखेंगी और दूसरों को भी प्रेरित करेंगी।