राजनांदगांव : पढऩा लिखना अभियान महापरीक्षा आयोजन संपन्न…


राजनांदगांव – स्कूल शिक्षा विभाग राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के निर्देशन में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिले में पढऩा-लिखना अभियान के अंतर्गत विकासखंड राजनांदगांव, छुईखदान एवं खैरागढ़ के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों संचालित साक्षरता केन्द्रों में स्वयंसेवी शिक्षकों (वीटीएस) के माघ्यम से पठन -पाठन करने वाले प्रौढ़ शिक्षार्थियों का आंकलन परीक्षा महापरीक्षा अभियान संपन्न हुआ।

Advertisements

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चयनित ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के वार्ड में स्थापित परीक्षा केन्द्र प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में साक्षरता केन्द्र के अध्ययनरत शिक्षार्थियों ने उक्त समय में अपनी सुविधानुसार उत्साहपूर्वक परीक्षा में हिस्सा लिया।


शिक्षार्थियों एवं उन्हें पढ़ाने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों (वीटीएस) के चिन्हांकन हेतु विकासखंड के सभी ग्राम एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डों में सर्वे किया पूर्व में किया गया था। पढऩा लिखना अभियान के सफल संचालन व क्रियान्वयन हेतु तीनों विकासखंड में बुनियादी प्रवेशिका आखर झांपी का, स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाया गया।

जिले में संचालित साक्षरता कार्यक्रम पढऩा लिखना अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की पहल पर आयोजित प्रौढ़ शिक्षार्थी आकलन महापरीक्षा अभियान में शिक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घण्टे का समय प्रदान किया गया। शिक्षार्थी निर्धारित समय में अपनी सुविधानुसार परीक्षा केन्द्र में आकर परीक्षा में शामिल हुए।


परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षार्थियों को राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा तैयार बुनियादी प्रवेशिका (आंखर झापी) का अध्ययन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के साक्षरता केन्द्रों में स्वयं सेवी शिक्षकों (अनुदेशक) द्वारा पठन-पाठन कराया गया है। शिक्षार्थी आकलन में ऐसे शिक्षार्थी ही शामिल हुए जिनका नाम ष्द्दह्यष्द्धशशद्य.ष्शद्व पोर्टल में अपलोड किया गया है, जिनके द्वारा मोहल्ला साक्षरता केन्द्र में बुनियादी साक्षरता अर्थात पढऩा लिखना व सामान्य अंक ज्ञान प्राप्त कर लिया हो। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस हेतु जिले को विस्तृत निर्देश प्रदान किए गये थे।

अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग –

जिला स्तर से महापरीक्षा अभियान की मॉनीटरिंग की गई जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचआर सोम, सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय श्री आदित्य खरे, जिला मिशन समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री भूपेश कुमार साहू एवं जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्रीमती रश्मि सिंह के द्वारा तीनों विकासख्ंाड में मॉनीटरिंग की गई। इनके अतिरिक्त ब्लॉक स्तर से विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड प्रभारी, विकासख्ंाड स्रोत समन्वयक संकुल प्रभारी के द्वारा परीक्षा केन्द्रों की मॉनीटरिंग की गई।

विकासखंड छुईखदान में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुनील कुमार शर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सुनील मिश्रा एवं विकासख्ंाड स्रोत समन्वयक श्री सुजीत चौहान ने विभिन्न केन्द्रों का दौरा कर शिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
तीनों विकासखंड में कुल 9000 शिक्षार्थी का पंजीयन पोर्टल में किया गया था। कुल 446 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे जिनमें प्रति केन्द्र केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई थी। अंतिम समाचार मिलने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 7500 शिक्षार्थी इस महापरीक्षा अभियान में परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं दूरस्थ केन्द्रों की जानकारी शेष है।