राजनांदगांव- एक नव विवाहिता को जलाकर मारने का प्रयास करने वाले पति सहित ससुर सास को डोंगरगांव पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है पूरा मामला दहेज प्रताड़ना से संबंधित बताया जा रहा है पीड़िता का विवाह पिछले वर्ष 2019 में ही रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था गिरफ्तारी पश्चात कोविड-19 में पीड़िता का पति पॉजिटिव पाया गया है ।

आज दिनांक 19.11.2020 को मारपीट कर मिट॒टी तेल्र डालकर हत्या करने की नियत से जलाने की कोशिश करने वाले ससुराल पक्ष के आरोपीगणों को गिरफ्तार कर ज्यू रिमांड पर भेजा गया । दिनांक 18.11.2020 को थाना प्रभारी डोंगरगांव के0पी0 मरकाम को सूचना प्राप्त हुई की आहत लिकेश्वरी पति भालचंद निवासी रूदगांव की मारपीट एंव मिटटी तेल डालकर हत्या करने के नियत से जलाने की कोशिश करने से आई चोट से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल डॉंगरगांव में भर्ती है ।
सूचमा पर मौके पर जाकर पुछताछ पर आहत द्वारा एक लिखित आवेदन पेश करने पर पति भात्रचंद सोनकर , ससुर रामसाय सोनकर , सास फुलेशर बाई सोनकर द्वारा हत्या करने की नियत से मारपीट कर मिट॒टी तेल डालकर जलाने का प्रयास किया है कि आवेदन पर थाना डोंगरगांव में आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 307.34 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया | घटना की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री डी0श्रवण महोदय राजनांदगांव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश पढई एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री घनश्याम कामड़े अं0चौकी को अवगत कराकर, दिशा निर्देशन प्राप्त कर प्रकरण की आरोपीगणो के छिपने के पूर्व गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी के0पी0 मरकाम थाना डॉगरगांव दवारा पुलिस टीम रवाना किया गया । रवाना बल द्वारा प्रकरण के आरोपीगणो को पुलिस अभिरक्षा मे लिया ।
पुलिस अभिरक्षा मे लिये गये आरोपी 1. रामसाय सोनकर पिता जयल्राल सोनकर उम्र 57 साल निवासी रूदगांव 2. फुलेसर बाई पति श्री रामसाय सोनकर उम्र 49 साल निवासी रूदगांव 3. आलचंद पिता रामसाय सोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी रूदगांव थाना डोंगरगांव की गिरफ्तारी के पूर्व कोरोना जांच कराया गया | जांच पर भात्रचंद पिता रामसाय सोनकर उम्र 25 सात्र निवासी रूदगांव का धनात्मक पाये जाने से कौविड सेन्टर डोंगरगांव भर्ती की गई, सूचना उनके परिजनों को दिया गया है । प्रकरण के दोनों आरोपी रामसाय सोनकर एंव फुलेशर बाई को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया ।