राजनांदगांव : परेशानी- कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में छूट रहा पसीना…

राजनांदगांव – कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हजारों लोग आ चुके हैं। रोज एक हजार से ज्यादा संक्रमितों की पहचान हो रही है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग नहीं कर पा रहा है।

Advertisements

ट्रेसिंग के लिए लगाई गई टीम के पसीने छूट रहे हैं। स्थिति यह है कि संक्रमित मरीज की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री जानने के बाद संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग तीन से चार दिन के बाद हो पा रही है। इससे संक्रमण बढ़ रहा है।

संक्रमित के संपर्क में आए लोग समय पर चिन्हांकित नहीं हो रहे हैं और दूसरे लोगों को संपर्क में लेकर संक्रमित कर रहे हैं। सैंपल देने रोज 100 से अधिक लोग पहुंच रहे हैं। सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि सेंटरों में स्टाफ बढ़ाए जा रहे हैं। इसके बाद भी समस्या दूर हो जाएगी।

नहीं कर पा रहे संपर्क

मेडिकल टीम संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच करती है पर मरीजों की संख्या ज्यादा होने से संपर्क सूत्र को खंगालना भी भारी पड़ रहा है। इसी तरह होम आइसोलेट मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। टीम को इनके भी संपर्क में रहना है पर संख्या अधिक होने से एक मरीज से दो से तीन दिन के बाद संपर्क 5 कर पा रहे हैं जब तक मरीज की 7 स्थिति गंभीर हो जा रही है या फिर रेफर करने की नौबत आ रही है ।

Source – rajnandgaon bhaskar.