राजनांदगांव- कोविड-19 कोरोनावायरस को लेकर पिछले लगभग 6 माह से अधिकांश लोगों का व्यवसाय प्रभावित हुआ है इसमें ई रिक्शा चालकों के लिए भी परेशानी की घड़ी है रिक्शे का किससे भी नहीं बता पा रहे हैं अतः ई-रिक्शा पेटे लिए गए ऋण माफी की मांग को लेकर ई रिक्शा चालक संघ ने आज रैली निकाली तथा अपनी पीड़ा बताई।
ई रिक्शा चालक संघ ने छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के बैनर तले आज स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल मैदान में एकत्रित होकर रैली की शक्ल में जिला कार्यालय पहुंचे संघ ने जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर 6 बिंदुओं में ज्ञापन सौंपकर बैंक का कर्ज माफ करने की गुहार लगाई।
संघ ने ज्ञापन में कहा कि श्रम विभाग राजनांदगांव द्वारा ई-रिक्शा बैंकों के माध्यम से दिया गया कोरोनावायरस में लॉकडाउन के कारण ही रिक्शा नहीं चलने से बैंक का कर्ज पटाने में असमर्थ है इसलिए शासन की ओर से प्रतिमाह 5-5 हजार रुपए 6 माह तक दिया जाए या बैंक का कर्ज माफ किया जाए ।
कवर्धा के ई रिक्शा चालकों की तरह यहां के ई रिक्शा चालकों को भी 5-5 हजार की राशि दिए जाने शहर के अंदरूनी इलाकों में प्रवेश दिलाने शहर के फ्लाईओवर के नीचे करीब 4 थानों में चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था करने ई रिक्शा स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे चिन्हाकित करने तथा विजय कुमार विश्वकर्मा की मृत्यु पश्चात उनके बैंक कर्ज माफ करने की मांग रखी।