राजनांदगांव . राष्ट्रीय हरा चारा खिला रहे हैं।राष्ट्रीय गौ गौ सेवा वाहनी राजनांदगांव ने सेवा वाहनी के जिला अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण के चलते लागू बताया कि राजनांदगांव शहर में किये लॉकडाउन मे मवेशियों के लाकडाऊन के चलते घूम रहे लिए खान – पीने की व्यवस्था को बेसहारा पशुओ के चारा पानी की ध्यान में रखते हुए हरा चारा पानी समस्या बनी हुई है जिसे ध्यान मे उपलब्ध कराया है ।
बढ़ते कोरोना रखते हुए वाहनी के सदस्यों ने संक्रमण के चलते प्रशासन व्दारा प्रतिदिन विभिन्न स्थानों में घूमने लागू की गई लाकडाऊन का असर वाले पशुओं को हरा चारा डालने मवेशियों में पड़ने लगा है और का कार्य शुरु किया गया है । पूर्व में मवेशियों के लिए दाना पानी की लगे लाकडाऊन के दौरान राष्ट्रीय गौ समस्या बनी हुई है । सेवा वाहनी ने इस तरह का कार्य ऐसे मे राष्ट्रीय गौ सेवा वाहनी किया था और मवेशीयो को राजनांदगांव के सदस्यों ने इन हराचारा खिलाया था । राष्ट्रीय गौ घुमन्तु पशुओं की चिंता की है और सेवा वाहनी ने पशुओ के भरण हरा चारा उपलब्ध कराया है ।
पोषण को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय गौ सेवा वाहनी के सदस्य नागरिको से अपने अपने क्षेत्रो मे एक गाडी में हरा चारा लेकर शहर पशुओ के लिए यथा योग्य चारे के विभिन्न इलाको में पहुंच रहे हैं पानी की व्यवस्था करने की अपील और सड़क पर घूम रहे पशुओं को की है ।