राजनांदगांव : पशु तस्करों के विरूद्ध जिले में लगातार चलाया जा रहा था अभियान…

राजनांदगांव पुलिस द्वारा पशु तस्करों के 07 वाहनों को राजसात कराया गया।

Advertisements

 पशु तस्करी हेतु प्रयुक्त वाहनों को राजसात कराने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

 पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहन 07 नग कीमती कुल 3800000/- रूपये (अड़तीस लाख रूपये) को राजसात आदेशित किया गया।

राजनांदगांव / पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में लगातार पशु तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई जिसमें आरोपियों को जेल भेजा गया साथ ही पशुओं को कांजी हाउस एवं गौशाला में रखवाया गया। पशु तस्करों की कमर तोड़ने के लिए पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को राजसात करवाने के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी/कलेक्टर महोदय को पत्राचार किया गया था

जिसमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना गैंदाटोला के अप.क्र.-17/2024 में अशोक लिलैण्ड वाहन क्रमांक एम.एच.-30-बीडी-4616 कीमती 2000000/- रूपये (बीस लाख पच्चास हजार रूपये) को राजसात आदेशित किया गया, थाना गैंदाटोला के अप.क्र.-06/2024 में पीकप वाहन क्रमांक एम.एच.-18-एए-3481 कीमती 150000/-रूपये (एक लाख पच्चास हजार रूपये) को राजसात आदेशित किया गया, थाना छुरिया के अप.क्र.-122/2023 में पीकप वाहन क्रमांक सी.जी.-04-एन.आर.-9620 को 04 लाख रूपये 01 माह में अदा न करने पर राजसात मानी जायेगी आदेशित किया गया।,

थाना कोतवाली के अप.क्र.-934/2023 में टाटा आयसर ट्रक वाहन क्रमांक सी.जी.-04-एन.एस.-4056 कीमती 500000/-रूपये (पांच लाख रूपये) को राजसात आदेशित किया गया, थाना गैंदाटोला के अप.क्र.-107/2022 में जेनियो वाहन क्रमांक एम.एच.-32-क्यू.-1572 कीमती 250000/-रूपये (दो लाख पच्चास हजार रूपये)को राजसात आदेशित किया गया, थाना डोंगरगढ़ के अप.क्र.-217/2024 में ट्रक वाहन क्रमांक सी.जी.-04-सी.क्यू.-6777 कीमती 3,00000/-रूपये (तीन लाख रूपये) को राजसात आदेशित किया गया, थाना डोंगरगढ़ के अप.क्र.-526/2023 में फोर्स वाहन क्रमांक एम.एच.-04-एफ.जे.-5661 कीमती 200000/-रूपये (दो लाख रूपये)। (कुल 07 वाहन जुमला कीमती 3800000/- रूपये (अड़तीस लाख रूपये) को राजसात आदेशित किया गया। इस प्रकार पशुतस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पशु तस्करों को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ-साथ उनके द्वारा पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को भी जप्त कर राजसात कार्यवाही की गई है जो आगे भी जारी रहीगी।