राजनांदगांव: पीसीसी महासचिव एवं राजनांदगांव शहर कांग्रेस प्रभारी अरुण सिसोदिया ने ली बैठक…

राजनांदगाँव: पीसीसी महासचिव एवं राजनांदगांव शहर कांगेस प्रभारी अरुण सिसोदिया जी का शहर मे आज दोपहर आगमन हुआ, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, श्री सिसोदिया ने स्वर्गीय उदय मुदलियार जी के मूर्ति में माल्यार्पण के बाद संघठन के मजबूती देने एवं पोलिटिकल पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट के साथ साथ कोरनो संक्रमण एवं लाकडाउन के व्यवस्था पर चार्चा की।

Advertisements

महापौर हेमा देशमुख, शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक, निगम अध्यक्ष पप्पू धकेता, ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रोशनी सिंह, पार्षदगण, MIC सदस्य, संगंठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।