राजनांदगांव – पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण के निर्देशन में दिनांक 14.11.2021 से 20.11.2021 तक बाल सुरक्षा सप्ताह ‘‘ना डरबो ना सहबो, राजनांदगांव पुलिस तुंहर दुआर मां’’ के तहत् अति.पुलिस अधीक्षक(आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती सुरेशा चौबे के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती नेहा वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 17 नवंबर दिन बुधवार को शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह(बालक) राजनांदगांव में कार्यक्रम आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मान. न्याधीस श्री देवाशीष ठाकुर, बाल संरक्षण अधिकारी श्री चंद्रकिशोर लाडे, चाईल्ड लाईन से श्री मनोज साहू, एवं अधीक्षक संप्रेक्षण गृह श्री सरजू कोहली व उनके स्टॉफ एवं संप्रेक्षण के विधि द्वारा संरक्षित अपचारी बालकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक व स्टॉफ द्वारा पधारे मेहमानों का स्वागत पुष्पहार/पुष्प गुच्छ के साथ किया गया। साथ ही बच्चों द्वारा गीत व नृत्य-संगीत के माध्यम से अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मान.न्याधीस श्री देवाशीष ठाकुर द्वारा बच्चो के अधिकार, संरक्षण, समानता एवं शिक्षा के संबंध में जानकारी उपल्ब्ध करायी गई।
अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे द्वारा अपने अभिभाषण में साईबर क्राईम, पाक्सो एक्ट, जे.जे. एक्ट, नशे के दुष्प्रभाव व मानव तस्करी के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही उनके जल्द अपने घर वापस जाने की कामना किए। बाल संरक्षण अधिकारी श्री चंद्रकिशोर लाडे के द्वारा बच्चों के अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं मागदर्शन किया गया ।
इसी तरह शासकीय हाई स्कूल पनेका राजनांदगांव में उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती नेहा वर्मा के द्वारा स्कूल की प्रचार्य प्रवीण गोटेकर, स्कुल के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा द्वारा अपने अभिभाषण में छात्र-छात्राओं को गुड टच-बेड टच, सोशल मिडिया के दुष्प्रभाव, आत्म सुरक्षा के संबंध जानकारी दी गई तत््पश्चात रक्षा टीम द्वारा आत्म रक्षा के संबंध में डेमो दिया गया, साईबर अपराध के संबंध में एवं बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेल स्पर्धाओं में सफलता के महत्ता की भी जानकारी बच्चों को दी गई। बच्चों एवं शिक्षक स्टॉफ को पुलिस विभाग द्वारा पत्रिका एवं पाम्पलेट का वितरण किया गया।
इसी प्रकार थाना प्रभारी गण्डई व्यास नारायण चुरेंद्र व थाना स्टॉफ द्वारा प्राथ. शाला घोठा, स्वामी आम्मानंद स्कूल गण्डई एवं बालक छात्रावास गण्डई में एवं थाना प्रभारी ठेलकाडीह व थाना स्टॉफ द्वारा गायत्री स्कूल तथा संस्कार भारती स्कूल के बच्चों को थाना भम्रण कराया गया तथा थाना छुईखदान अंतर्गत बालिका आश्रम छुईखदान में महिला पुलिस बल द्वारा ‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’ के अवसर पर गुड टच-बेड टच, साईबर अपराध, यातायात नियमों एवं महिला एवं बाल अपराध, पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी के साथ उन्हे डायल-112, के संबंध में जानकारी दी गई।