राजनांदगांव- कोविड-19 के तहत दिए गए गाइडलाइन को पूरा करने के बाद बीते दिनों पुलिस ने मुठभेड़ में घायल नक्सली डेविड उर्फ उमेश को आज विधिवत गिरफ्तार किया है।
बीते दिनों राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र के चौकी जोब के अंतर्गत ग्राम कटेगा और खोभा के जंगल के बीच हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में घायल डीवीसी एवं प्लाटून नंबर-1 के कमांडर डेविड और उमेश उईके को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में पकड़ा था। जिसका मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव और रायपुर में इलाज कराया गया। बीते 31 जुलाई को मेडिकल कॉलेज रायपुर से छुट्टी होने के बाद उसे कोविड-19 के नियम के तहत राजनांदगांव के कुरुक्षेत्र पुलिस लाइन में क्वॉरेंटाइन के लिए रखा गया था। जिसका राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज टीम के द्वारा कोरोनावायरस जांच कराया गया। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आज नक्सली डेविड को विधिवत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मुठभेड़ में घायल नक्सली डेविड उमेश के पास से पूर्व में ही एके-47 राइफल, कारतूस, पिस्टल, पिठ्ठू के साथ दैनिक उपयोगी सामान जप्त किया था। आज उसकी निशानदेही पर एक नाग मोटोरोला वायरलेस हैंडसेट, एक नग एमआई मोबाइल सेट, पेन ड्राइव सहित अन्य सामान जप्त किया है।
डेविड के खिलाफ राजनंदगांव में 16, महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में 13 और गढ़चिरौली जिले में 29 हत्या, डकैती, मुठ्भेड़ एवं आगजनी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। इस नक्सली के ऊपर छत्तीसगढ़ शासन ने 8 लाख और महाराज शासन ने 16 लाख वहीं मध्यप्रदेश शासन ने 5 लाख के नाम घोषित किया था। तीनों राज्य मिलाकर इस नक्सली पर कुल ₹29 लाख रूपये का इनाम घोषित था।
अपने घर व प्रतिष्ठान की वर्तमान क्षेत्रफल के आधार पर 31 मई तक स्व विवरणी…
प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिये निगम ने की कार्यवाही प्लास्टिक विक्रता एवं दुकानदारों से सिंगल यूज…
महापौर ने कहा निस्तारी हेतु कुॅआ सफाई के लिये प्रक्रिया पूर्ण, जल्द होगी सफाई सर्वेश्वर…
बौद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति अनावरण व…
राजनांदगांव। मां दस महाविद्या की कृपा से मां पाताल भैरवी मंदिर में त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी…
राजनांदगांव। मां दस महाविद्या की कृपा से मां पाताल भैरवी मंदिर में त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी…
This website uses cookies.