राजनांदगांव – नगर निगम राजनांदगांव के पूर्व महापौर एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण राजनांदगांव के उपाध्यक्ष श्री सुदेश देशमुख की माताजी एवं राजनांदगांव नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख जी की सासू मां श्रीमती जमुना देवी देशमुख पति श्री एनआर देशमुख का आज 86 वर्ष की आयु निधन हो गया श्रीमती देशमुख विगत 5 दिनों से सुंदरा अस्पताल में कोविड के इलाज के लिए भर्ती थी।
Advertisements
श्रीमती जमुना देवी देशमुख सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों में अग्रणी रहने वाली महिला थी। उनके निधन के सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक का वातावरण निर्मित हो गया उन्हें मुखाग्नि उनके पुत्र सुदेश देशमुख ने कोरोनाप्रोटोकॉल के तहत दी उनके निधन पर शहर सहित जिले के सामाजिक धार्मिक संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।