राजनांदगांव: प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस क्रिसमस डे के पर्व को मनाने के लिए शहर के विभिन्न चर्च में किया गया आकर्षक साज-सज्जा…

राजनांदगांव- प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस क्रिसमस-डे के पर्व को मनाने के लिए शहर के विभिन्न चर्च में आकर्षक साज-सज्जा की गई है वहीं समाज के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई।

Advertisements

प्रभु ईशु मसीह के जन्म दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को क्रिसमस-डे का पर्व मनाया जाता है। प्रतिवर्ष समाज के द्वारा इस पर्व को काफी उत्साह से मनाया जाता रहा है और कई आयोजन भी इस अवसर पर किए जाते हैं, लेकिन इस वर्ष कोरोना की वजह से संक्षिप्त आयोजन में सादगी पूर्ण वातावरण पर क्रिसमस-डे का पर्व संपन्न होगा। क्रिसमस को लेकर शहर के विभिन्न चर्च में आकर्षक साज-सज्जा कर तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं प्रभु यीशु मसीह के जन्म के उत्साह को मनाने के लिए विभिन्न झांकियां भी बनाई गई है।

शहर के वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च में की गई आकर्षक साज-सज्जा मंत्रमुग्ध कर रही है। वही चर्च परिसर में क्रिसमस-ट्री सजाने के साथ ही विभिन्न झांकियां बनाई गई है। समाज के लोगों के द्वारा अपने घरों में भी रंग बिरंगी लाइटों और स्टार के माध्यम से रोशनी की गई है।