राजनांदगांव: प्राइवेट स्कूल दे टीचिंग स्टाप को उनका वेतन- राजा यादव…

राजनांदगांव- NSUI जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा के आदेशानुसार NSUI जिला उपाध्यक्ष राजा के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सौपा।
NSUI जिला उपाध्यक्ष राजा यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश मे कोरोना का प्रकोप है जिसके कारण आज भी स्कूल नहीं खुल पाये है। परंतु समय समय पर शासन के आदेश के अनुसार चरणबध्य तरीके से स्कूलों को गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की पढाई हो रही है।। किन्तु उनको पढ़ने टीचिंग स्टाप को लॉकडॉन के बाद से शहर के समस्त प्राइवेट स्कूल संचालक उनका वेतन नहीं दे रहे है जो की निदनीय बात है। जब स्कूल संचालक फीस ले रहे है छात्रों से को टीचिंग स्टाप को उनके वेतन से क्यो वंचित रखा गया है।। हम आप से मांग करते है की मामले की गभीरता को समझते हुए तक्काल आदेश जारी करे की टीचिंग स्टॉप को उनका वेतन दिया जाए।
NSUI छात्र नेता कुशल रजक ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को टीचिंग स्टॉप को उनका हक देना चाहिए अगर नही दिया जाता है को उन स्कूलों के खिलाफ NSUI उर्ग प्रदर्शन करेगी जिसकी जवाबदेही स्कूलों की होगी।।

Advertisements