राजनांदगांव: फरार शातिर चोर पुलिस के गिरफ्त में, अपने अन्य साथियों के साथ सूने मकान में घुसकर चोरी को देता था अंजाम…

राजनांदगांव- जिले के पुलिस कप्तान श्री डी.श्रवण के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधी. श्री गोरख नाथ बघेल के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ श्री चंद्रेश ठाकुर के दिशा निर्देश पर थानाप्रभारी निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो के नेतृत्व में फरार शातिर चोर से चोरी गये टी.वी, कैमरा,आर्टिफिसियल ज्वेलरी सहित जप्त कर पकडने में मिली सफलता।

Advertisements


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्रार्थी साकेत कुमार सोनी पटेल वार्ड डोंगरगढ़ एंव प्रार्थिया डॉ श्रीमति भारती साहू निवासी कुम्हारपारा डोंगरगढ के द्वारा पृथक-पृथक रिपोर्ट दर्ज कराया की किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर में रखे चांदी एंव तांबे के पुराने सिक्के, प्रोपर्टी के कागजात, न्यायालय लंबित केश फाईल, बच्चो के मार्क शीट, 02 नग एलईडी टीवी, स्पोटर्स एयरगन, जुमला कीमती 35000/रू व प्रार्थिया डॉ श्रीमति भारती के घर से एलईडी टी.वी. कैमरा, आर्टिफिसियल ज्वेलरी व अन्य घरेलू सामग्री कीमती 40000/रू को चोरी कर ले गये है,

रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 254/2020 एंव 341/2020 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना पता साजी में लिया गया था। विवेचना के दौरान तत्काल 03 संदेही आरोपियो से पूछताछ किया गया जो चोरी करना स्वीकर करते हुये चोरी गये सामान को बरामद कर, गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है तथा आरोपी गोकुल कुम्भकार उर्फ नानू घटना दिनांक से फरार था। जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही थी।


जिसे आज दिनांक 20/08/2020 को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करते हुये पूर्व दिनांक 24/06/2020 के रात्रि में डॉ श्रीमति भारती साहू के घर से एलईडी टी.वी.,कैमरा, आर्टिफिसियल ज्वेलरी व अन्य घरेलू सामग्री चोरी करना कबूल किये है तथा चोरी गये सामान को बरामद की गयी है। आरोपी गोकुल कुम्भकार उर्फ नानू निवासी कुम्हारपारा डोंगरगढ को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर पेश किया गया है।

इस कार्य में म0प्र0आर 504 ए.पी.शीला, आर0 1154 मुखित यादव, आर0 1583 परिवेश वर्मा, आर0 960 गौरव शेण्डे, आर0 1631 रवेन्द्र नेताम, उक्त मामलो को सुलझाने में थाना
डोंगरगढ़ पुलिस की भूमिका सराहनीय रही।