राजनांदगांव- अपनी दादी के मोबाइल का उपयोग कर फर्जी आई डी बनाते हुए युवती को अश्लील मैंसेज़ एवं फोटो भेजने वाला आरोपी पुलिस द्वारा दबोच लिया गया आरोपी अगस्त माह से उक्त आपराधिक वारदात को करता आ रहा था ।
पीड़ितागण के मोबाइल नंबरो पर दिनांक 30 अगस्त 2020 से किसी काम्या साहु के नाम के फर्जी फेसबुक एकाउंट में आवेदिकागण के फोटो डाल कर अश्लील फोटो एवं अश्तील मैसेज भेजा करता था इस प्रकार आरोपी द्वारा आवेदिकागण के मोबाईल फोन के फेसबुक पर काम्या साहू के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज एनं अश्लील फोटो भेजा करता था की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक-551/2020 पारा-354(क)(1)(v), 509 (ख) भादवि एवं 66 (स), 66 (डी ) आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे गंभीरता लोते हुए थाना कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र चतुर्वेदी, चौकी चिखली प्रभारी चेतन चद्राकर एवं उनके टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए शक्त निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रवणकुमार के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक नगर श्री कविलाश टंडन, अतिःपुलिस अधीक्षक ग्रामण जयप्रकाश बढ़ई, उतिपुलिस अधीक्षक आईयूसीएटब्ल्यू सुरेशा चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर्श व निरीक्षक वीरेन्द्र फतुर्वेदी थाना प्रभारी कोतवाली, चौकी चिखली प्रभारी चेतन चंद्राकर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी का लोकेशन विखली क्षेत्र का पाये जाने पर पतासाजी के लिए टीम चिखली रवाना किया गया जो चिखली आसपास पूछताछ करने पर आरोपी दीनदयाल नगर चिखली राजनांदगांव का होना पाया गया जो उसके सकूनत पर दबिश दिया गय। जो आरोपी अपने सकूनत पर उपस्थित मिला जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
आरोपी से गवाहो के समक्ष घटना के विषय ने पूछताछ करने पर आरोपी पुष्पेन्द्र साहू द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करते हुए बताया कि पीड़ितागण उसके सहपाठी ये जो पूर्व रंजिश को लेकर अपने दादी के मोबाइल नंबर 9770897832 से काम्या साहू के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसमें पीड़ितागण के फोटो का उपयोग कर उनको एवं उनके पहचानवालों को अश्लील मैसेज करता था। आरोपी पुष्पेन्द्र साहू पिता अशोक कुमार साहू उम्र 21 वर्ष साकिन दीनदयाल नगर चिखली चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव द्वारा घटना कारित करना स्वीकारने पर दिनांक 25.11.2020 को विधिवत गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना कोतवाली, चौक चिखली एवं सायबर सेल टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।
*समाज की एकजुटता और शिक्षाप्रद समाज बनाने की अपील ** राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज…
राष्ट्रीय पंचायती दिवस के अवसर पर स्वामित्व योजना अंतर्गत 64 हितग्राहियों को मिला भूमि का…
- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश मोहला 25 अप्रैल…
मोहला 25 अप्रैल 2025। भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण,…
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोंगरगढ़ में रोपवे टूटने से भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक…
- विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनेकों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया मोहला 24 अप्रैल…
This website uses cookies.