राजनांदगांव: बजरंग दल ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूूंका…

राजनांदगांव। पड़ोसी देश चीन के द्वारा लद्दाख की गलवान घाटी में की गई हरकत को कायराना बताते हुए आक्रोश व्यक्त कर बजरंग दल ने शहर के मानव मंदिर चौक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका।

Advertisements


बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 17 जून की दोपहर मानव मंदिर चौक में एकत्र होकर भारत-चीन सीमा पर चीन द्वारा की गई हरकत पर आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की एवं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका। इस प्रदर्शन के बाद बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शहर के जयस्तंभ चौक पहुंचकर देश के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रमुख रूप से बजरंग दल के अरूण गुप्ता, शिव शर्मा, नंदूराम साहू, प्रशांत दुबे, ओमप्रकाश अग्निहोत्री, रिंकु तिवारी, मुकेश द्विवेदी, गजेन्द्र सिन्हा, गगन साहू, संतोष सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।