Demo picture
राजनांदगांव जिले में 8 नए केस कोरोनावायरस से संक्रमित की जानकारी रायपुर एम्स द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई, मिली जानकारी के अनुसार शहर के मध्य सदर बाजार की एक महिला, मानपुर, खैरागढ़, सोमनी आइटीबीपी ,मोहला मरीजों मे कोरोनावायरस के संक्रमण जांच के द्वारा पाया गया है सभी का पहचान किए गए मरीजों को जिला कोविड-19 हॉस्पिटल राजनांदगांव ले जाने की तैयारी की जा रही है, जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश चौधरी ने की पुष्टि।

वही छत्तीसगढ़ सहित राजनांदगांव जिला में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है रायपुर एम्स द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई कि राज्य में कोविड 19 सैंपल जांच के बाद पॉजिटिव मिले हैं जिसमें राजनांदगांव एवं बलौदाबाजार से 8, रायपुर जिले से 3, एवं दुर्ग जिले से 2, धमतरी जिले से एक का सैंपल पॉजिटिव आया है।
राजनांदगांव जिले के चिकित्सा महाविद्यालय मे बने कोविड 19 अस्पताल मे भर्ती तीन जिलो के 37 मरीजो का जांच मे कोराना निगेटीव पाया गया है जिले के मुख्य स्वास्थ्य एव चिकित्साअधिकारी मिथलेश चौधरी ने बताया कि इनमे कबीरधाम जिले के 17 बालोद के 11और राजनांदगांव जिले के 09 मरीज शामिल है इन मरीजो को अस्पताल से छुट्टी दी गई है । मरीजो के अस्पताल से छुट्टी होने पर स्वास्थ विभाग ने इन मरीजो का ताली बजाकर अभिनंदन कर रुकसत की है वही स्वस्थ हुए मरीजो ने अस्पताल प्रबंधन सहित शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया हैअब यहां पर तीन जिलो की एक्टीव मरीज की संख्या 55 हो गई है।