राजनांदगांव: बसंतपुर एरिया मे शांति व्यवस्था कायम करने के लिए बसंतपुर पुलिस ने पार्षदो की बैठक ली, बैठक मे क्षेत्र को अपराध मुक्त करने का निर्णय लिया…

राजनांदगांव- शहर के बसंतपुर क्षेत्र मे आये दिन लगातार अपराध की खबर सामने आ रही थी इन क्षेत्रो मे पुलिस को मारपीट जुआ सट्टा शराबीयो व्दारा हुल्लडबाजी की शिकायत मिल रही थी जिससे मोहल्ले वासियो को परेशानी उठानी पड रही थी ।ऐसे मे बसंतपूर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आई पी एस योगेन्द्र पटेल ने वार्ड जन प्रतिनिधियो की बैठक लेकर क्षेत्र को अपराध मुक्त क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया है और पार्षदो से सुझाव मांगते हुए पुलिस को हर संभव सहयोग करने की बात कही है पार्षदो ने क्षेत्र मे अपराध कम करने कई अहम सुझाव दिये है ।इसी तरह प्रशिक्षु आई पी एस योगेन्द्र ने जनप्रतिनिधियो से दीपावली पर्व के बाद बढते कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए अपने अपने वार्ड के लोगो को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने की बात कही है।इसी तरह सोसल डिस्टेन्स का पालन करने जनजागरुकता अभियान चलाने का भी सुझाव दिया है।

Advertisements

बसंतपुर थाना प्रभारी ने जनप्रतिनिधियो को बताया कि क्षेत्र मे पुलिस गस्त भी बढाया जा रहा है ।और जुआ सट्टे पर लगाम कसी जायेगी ।बैठक मे बसंतपूर क्षेत्र के पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधीगण मौजूद थे।