राजनांदगांव: बस आपरेटर संघ ने अपनी लम्बित मांगो को लेकर बस नही चलाने का निर्णय लिया,मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

राजनांदगाँव- कोरोना काल में अनलाक 01 मे राज्य शासन ने कुछ नियम शर्तो के साथ पब्लिक ट्रासपोर्ट को शुरु करने की अनुमति प्रदान कर दी है लेकिन राजनांदगांव बस आपरेटर संघ ने अपनी लम्बित मांगो को लेकर बस नही चलाने का निर्णय लिया है और मुख्यमंत्री  के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर  को सौपा है ।

Advertisements

कोरोना काल में अनलाक वन मे राज्य सरकार ने कुछ नियम शर्तों के साथ बस परिवहन सेवा शुरू करने की अनुमति प्रदान की है लेकिन बस ऑपरेटर संघ ने अपने लंबित विभिन्न मांगों को लेकर बस परिवहन ना करने का ऐलान किया है बस परिवहन संघ सदस्य आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है । राजनांदगांव बस ऑपरेटर संघ अध्यक्ष रईश अहमद शकील का कहना है कि कोरोना काल में लाकडाउन परिपालन में विगत चार माह से बस के पहिये थमे हुए है जिसके चलते बस ऑपरेटरों की कमर तोड़ दी है। वही बस चालक परिचालक बेरोजगार हो गये है इसी तरह  हफ्ते भर से केंद्र सरकार द्वारा प्रतिदिन डीजल के दाम बढ़ाए जाने से बस ऑपरेटरों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है । वही सौपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि 3 माह का पिछला और आगामी 6 माह का टेक्स्ट माफ किया जाए इसके अलावा आम जनता सहित बस ऑपरेटरों के हित को देखते हुए डीजल का रेट बढ़ने पर किराया बढ़ाया जाए और कम होने पर कम किया जाए क्या मापदंड सरकार तय करे। 

बहारहाल बस ऑपरेटर संघ ने अपनी मांगों पूरी ना होने पर बस ना चलाने का निर्णय लिया है। जिसके चलते बस के पहिये थमे हुए है ।इधर तहसीलदार ने बस आपरेटरो व्दारा ज्ञापन सौपे जाने की बात कही गई है ।उन्होने ज्ञापन को राज्य स्तर पर भिजवाने की बात कही है ।


बस के पहिये थमे होने से आम लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।