राजनांदगांव- बीड़ी नहीं देने पर बाल्टी से सिर पर मारकर हत्या करने वाले आरोपी को चंद घंटे में ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बीड़ी मांगने पर बीड़ी नहीं देने की वजह से एक आदतन बदमाश ने शहर के केजीएन डिस्पोजल दुकान में चौकीदारी करने अधेड़ के सिर पर बाल्टी से मार कर उसकी हत्या कर दी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बीती रात लगभग 12:00 बजे आदतन बदमाश आकाश यादव उर्फ अक्कू ने चौकीदारी कर रहे तीरथ यादव से बीड़ी मांगी। चौकीदार ने बीड़ी नहीं होने की बात कही। तभी तैश में आकर आरोपी ने समीप ही रखी बाल्टी से चौकीदार तीरथ यादव के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे तीरथ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी, वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया, इस दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे में हत्या की वारदात नजर आई। जिसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची और चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी आकाश यादव नशे का आदी है और इसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं मृतक तीरथ यादव मूलत: गंडई क्षेत्र का निवासी है जो लगभग 10 -15 वर्षों से राजनांदगांव में चौकीदारी का काम कर रहा था। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सहयोगी पत्रकार- हफीज खान राजनांदगांव