राजनांदगांव: बैरागी राजवंश के राजा महंत सर्वेश्वर दास स्कूल का नाम यथावत रखने सौंपा ज्ञापन…

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष प्रतुल कुमार वैष्णव एवं जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव के नेतृत्व में महंत सर्वेश्वर दास स्कूल का नाम यथावत रखने हेतु वैष्णव समाज राजनांदगांव ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । कतिपय समाचार पत्रों के माध्यम से महंत सर्वेश्वर दास स्कूल का नाम परिवर्तित करने की खबर सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा ने यह कदम उठाया ।

Advertisements

युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष प्रतुल कुमार वैष्णव एवं जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारम्भ करने के शासन के पहल का हम स्वागत करते हैं साथ ही छत्तीसगढ़ की जिन विभूति के नाम पर प्रदेश में इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारम्भ किया जा रहा है हम उन विभूति का भी सम्मान करते हैं परन्तु ऐसा भवन जो पहले से ही किसी विभूति के नाम पर है उनके नाम को नही हटाने का हम अनुरोध शासन एवं प्रशासन से कर रहे हैं ।

राजनांदगांव वैष्णव वंशीय राजाओं ने अपना सर्वस्व क्षेत्र की जनता के विकास में समर्पित कर दिया इसलिए सम्पूर्ण राजनांदगांव क्षेत्र की जनता के हृदय में स्वर्गीय राजाओं के प्रति सम्मान का भाव है । अतः महंत सर्वेश्वर दास का नाम यथावत रहे यह सर्वसमाज की हृदय से इच्छा है अतः इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष प्रतुल वैष्णव ,जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव ,भारत भूषण वैष्णव , जितेन्द्र वैष्णव , साकेत वैष्णव , सागर वैष्णव, साकेत वैष्णव,सौरभ वैष्णव ,ढंलेश वैष्णव, आदित्य वैष्णव, मंगल वैष्णव , राकेश वैष्णव ,कुणाल वैष्णव ,आलोक वैष्णव ,शरद वैष्णव उपस्थित थे।