बोरतलाव-दिनांक 21 जुन 2020 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस थाना बोरतलाव मे प्रातः जिला पुलिस बल, आई टी बी पी द्वारा सामुहिक योगाभ्यास सोशल डिस्टेन्स बनाकर विधीवत किया गया, बाद थाना परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा फ़लदार/छायादार वृक्षारोपन किया गया |
उक्त आयोजन मे थाना प्रभारी बोरतलाव अब्दुल समीर, असिस्टेंट कमांडर अजय कुमार आई टी बी पी बोरतलाव ओर थाना/आई टी बी पी स्टाफ के अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति रही |
Advertisements

दिलीप शुक्ला, सहयोगी पत्रकार साल्हेवारा