शासकीय मदिरा दुकान से शराब ले जाकर करते थे महंगे दामों में बिक्री

राजनांदगांव जिले के पुलिस कप्तान श्री जितेंद्र शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री एम एस चंद्र के निर्देशन पर अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 7 मई 2020 को मुखबिर से मिली सूचना कि दो व्यक्ति बाईपास पेंड्री में अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखे हैं सूचना पर तत्काल थाना लाल बाग टीम द्वारा ग्राम पेंड्री बाईपास में नाकेबंदी कर दो व्यक्तियों साजन यादव पिता स्वर्गीय रामनाथ यादव निवासी पेंड्री थाना लालबाग और यशवंत निर्मलकर पिता स्वर्गीय दयाराम उम्र 27 वर्ष निवासी पेंड्री वार्ड नंबर 20 थाना लालबाग से दो प्लास्टिक बोरी में रखे देसी प्लेन शराब कुछ 83 पव्वा कीमत करीबन 6640 जप्त किया गया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना लालबाग में धारा 342 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया ज्ञात हो कि आरोपी साजन यादव बिहार पटना ढाबा का संचालक है एवं पूर्व में भी उसके विरुद्ध अवैध शराब के विभिन्न मामले दर्ज हैं लाल बाग थाना द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
परोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मयंक रणसी है निरी आशीर्वाद रहटगांवकर एवं उनकी टीम और मनीष मानिकपुरी, मनीष वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।