राजनांदगांव ब्रेकिंग: अपहृत बालक; टावर लोकेशन के अनुसार नागपुर से बच्चे को किया बरामद, राजनांदगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

राजनांदगांव- जिले के सोमनी थाना क्षेत्र में ढ़ाबा संचालक के बेटे के अपहरणकांड में नई जानकारी सामने आ रही है। मिल रही खबर के मुताबिक नाबालिक गुरप्रीत को अगवा कर नागपुर ले जाया गया था। इधर छत्तीसगढ़ पुलिस भी हरकत में आ गई थी और जिस पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था, उसने राजनांदगांव साइबर थाना में सरेंडर कर दिया था। अब खबर मिल रही है कि अपहरणकर्ताओं ने ढ़ाबा संचालक के बेटे गुरप्रीत को नागपुर में छोड़कर भाग खड़े हुए। गुरप्रीत दुर्ग वापस आने के लिए नागपुर बस स्टैंड पहुंचकर बस पर सवार हो चुका था। नागपुर बस स्टैंड पहुंचकर पुलिस ने तत्परतापूर्वक गुरप्रीत को अपने कब्जे में ले लिया। गुरप्रीत को सकुशल घर लाया जा रहा है।

Advertisements

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार तडक़े गुरप्रीत सेठी को अपहरण कर्ताओं ने नागपुर में छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए। अपहरण कर्ताओं की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है। महाराष्ट्र में राजनांदगांव पुलिस की एक टीम डेरा लगाकर अपहरण कर्ताओं का पीछा कर रही थी। वहीं महाराष्ट्र पुलिस की मदद से भी पुलिस को फायदा हुआ है।

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री विवेकानंद सिन्हा, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री डी श्रवण, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे.पी. बढ़ई के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मणीशंकर चन्द्रा के निर्देशन से दिनांक 10/10/2020 को सोमनी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नाबालिक बच्चे का अपहरण रात्री 9:30 बजे के करीबन किया गया था। अतः इस प्रकरण में थाना सोमनी जिला-राजनांदगांव में अप.क्र. 190/20 धारा 363,364 ए, 384 भादवि पंजीबध्द किया गया। अपहृत बालक के पता-तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा एक टीम गठित कर आरोपीयों के मोबाईल टावर लोकेशन के आधार पर टीम को रवाना किया गया । टावर लोकेशन के अनुसार नागपुर से बच्चे को बरामद किया गया । और बच्चे को उनके परिजनो के सुपर्द किया गया । प्रकरण के आरोपीयों की पता-तलाश जारी हैं।