राजनांदगांव ब्रेकिंग: खैरागढ़ में मिले 4, घुमका मे 1 कोरोना पाजिटिव, सीएमएचओ डॉ मिथिलेश चौधरी ने की पुष्टि..

राजनांदगांव कोरोनावायरस संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है कल मीडिया बुलेटिन के अनुसार जिले में एक्टिव केस 51 था वही अभी-अभी जानकारी मिली है की खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 4 नए मामले की पुष्टि हुई है जिसमें खैरागढ़ ब्लॉक के सलोनी से 2 एवं सोनभट्टा से 2 नए मरीज मिले हैं वही सोमनी के घुमका अंतर्गत 1 मरीज मिला है डिस्चार्ज के बाद अब जिले में कुल केस 46 हैं।
समस्त जानकारी की पुष्टि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी ने की।

Advertisements