राजनांदगांव, 13 जुलाई 2021 – आईटी सेल एवं सोशल मीडिया की नवनियुक्त कार्यकारिणी की परीचयात्मक बैठक आज प्रदेश प्रभारी दीपक महस्के एवं जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव के नेतृत्व में वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई।
आईटी सेल के सह संयोजक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि बैठक की शुरुआत भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शुरू की गई। तत्पश्चात जिला संयोजक गिन्नी चावला ने आईटी सेल एवं सोशल मीडिया संयोजक शशांक ताम्रकार ने प्रस्तावना रखी एवं राजनांदगांव कार्यकारिणी के कार्यों को विस्तार से बताया।
तत्पश्चात प्रदेश आईटी सेल के सह-प्रभारी सुनील पिलाई, सोशल मीडिया सह-प्रभारी दुर्गेश ठाकुर एवं जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव तथा प्रदेश प्रभारी दीपक महस्के ने बैठक में नवनियुक्त प्रभारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आज के संदर्भ में सोशल मीडिया एवं आईटी सेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपनी बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि आज सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सोशल मीडिया एवं एवं आईटी सेल की है। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव तक हमें सजग और तटस्थ तथा आक्रमक रूप से अपनी जवाबदारी को निभाना है ।
दीपक महस्के ने सरल पोर्टल में बूथ समिति को भरने की विधि बताएं एवं ई प्रशिक्षण चिंतन शिविर की जानकारी भी दी और कहा कि आगे हमें वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण सत्र को आयोजित करना है और साथ ही सभी कार्यकर्ता ट्विटर ईस्टाग्राम एवं फेसबुक पर पार्टी की सकारात्मक जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका अवश्य निभाए।
आज की बैठक में आईटी एवं सोशल मीडिया के संभाग प्रभारी मितूल कोठारी, अभिजीत पांडे, रवि मिश्रा एवं जिला प्रभारी हरीश क़टझरे विशेष रूप से उपस्थित थे । बैठक का सफल संचालन संभाग प्रभारी अभिजीत पांडे ने किया एवं अंत में आभार प्रदर्शन समीर श्रीवास्तव ने किया ।