राजनांदगांव: भाजयुमो के किया कोरोना श्रम वीरों का सम्मान – मनोज निर्वाणी, पंडित दीनदयाल जयंती में करेंगे कार्यक्रम…

राजनांदगांव- प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के आवाहन पर माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्म दिवस को 70 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री मधुसूदन यादव जी सेवा सप्ताह कार्यक्रम के संभाग प्रभारी विक्रांत सिंह जी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कैलाश शर्मा जी सेवा सप्ताह कार्यक्रम के जिला प्रभारी मनोज निर्वाणी जी सह प्रभारी जसमीत बनवाना जी विमल यादव जी जागेश्वर यादव राजू जी विवेक शर्मा जी ने राजनांदगांव डोंगरगांव विधानसभा डोंगरगढ़ खैरागढ़ चौकी मानपुर विधानसभा में श्रम वीरों का सम्मान श्रीफल वा गुलाल से किया जिन लोगों ने कोरोना काल में किसी कारण से अपना व्यापार नौकरी महामारी के कारण खो बैठे थे, तथा इस से उबरने के लिए अन्य किसी व्यापार का सहारा लिया और अपने पैर पर विगत 6 माह में खड़े हुए तथा अपने परिवार को इस विपदा में सहारा दिया ऐसे व्यक्तियों का भी सम्मान किया गया, जो नौकरी छुटने पर सब्जी भाजी किराना, नमकीन, ठेला, मास्क सैनिटाइजर या अन्य किस प्रकार का व्यापार प्रारंभ किया है

Advertisements


भारतीय जनता युवा मोर्चा उन सभी को कोरोना योद्धा के रूप में देखती है जो व्यक्ति विपरीत परिस्थितियो में अपने परिवार और देश को सहारा दिया।

यह कार्यक्रम राजनांदगांव जिले के सभी मंडलों में किया गया जिसमें प्रमुख रुप से प्रखर श्रीवास्तव , अरुण साहू, मनोज साहू, हेमलाल साहू, उज्जवल कसेर , चंद्रभान गोलू चौधरी, रवि यादव, जितेंद्र भुवन वर्मा, पारस साहू, संदीप साहू, योगेश्वर सिन्हा, अमित देशमुख, देवेंद्र यादव, कांता साहू, आनंद तिवारी, डोमन साहू, अविनाश त्रिपाठी, सत्यम बाजपाई, हनी तारक, मनोज नेताम, टेकराम भंडारी, अभिषेक सत्यम सिंह, लाल शौर्य ,आदित्य सिंह, खुमन मेश्राम , अनंत नागवंशी, अक्षय कुमार दीपक त्रिपाठी, ओजस्वी दुर्गेश यादव, पार्षद शशांक ताम्रकार, अभिजीत सिंह खंडे , हेम दीप साहू ,भावेश निक्की ,वीरेन खड़िया, शुभम चंद्राकर, दुर्गेश सिन्हा, जितेंद्र साहू , राजा यादव , विजय फरदीन, मनीष साहू, दीपेश संडे , नोमीस वर्मा, यादराम साहू की विशेष भूमिका रही