राजनांदगांव- नगर निगम के भाजपा पार्षद दल के द्वारा नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक को तीन विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें दीपावली से पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का आवंटन करने, नगर निगम के कर्मचारियों को 2 माह का वेतन एक साथ देने और शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दीपावली पूर्व सुधारने के विषय को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
भाजपा पार्षद दल ने अपने ज्ञापन में कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोग अपने आवास का निर्माण करा रहे हैं हितग्राही के खाते में रुपए नहीं डालने की वजह से उनके आवास अधूरे पड़े हैं, वहीं नगर निगम के कर्मचारियों को सितंबर माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है।
भाजपा पार्षद दल ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भी सफाई व्यवस्था में जुटे कर्मचारियों को दीपावली पूर्व अक्टूबर माह की शुरुआत में सितंबर और अक्टूबर 2 माह का एक साथ वेतन दिया जाना चाहिए। वही भाजपा पार्षद दल ने शहर के कई क्षेत्रों में बंद स्ट्रीट लाइटों को दीपावली पर दुरुस्त करने की मांग की है। स्ट्रीट लाइटों के बंद होने से रात के बाद सड़क हादसों का खतरा भी बना हुआ है।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व भाजपा पार्षदों के द्वारा नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और आयुक्त के बीच जमकर बहस भी हो गई। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के द्वारा कार्यकर्ता को समझाईश देने और निगम आयुक्त के द्वारा छोटा भाई समझकर बात करना बताने के बाद मामला शांत हुआ।