राजनांदगांव : मतदाता जागरुकता कार्यक्रम सोशल मिडिया के द्वारा…

राजनांदगांव : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में संचालित स्वीप मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों को कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई विशेष परिस्थितियों के कारण सोशल मिडिया के माध्यम से मतदाता जागरुकता के संदेशों का प्रचार-प्रसार जिले में किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सोशल मिडिया प्लेटफार्म फेसबुक पेज Chief Electoral Officer Chhattisgarh एवं ट्वीटर हेंडल http:/www.twitter.com/CEOChhattisgarh पर स्वीप कार्ययोजना के तहत् मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता My Vote My Voice का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं गुरुवार को निर्वाचन से संबंधित प्रश्न अपलोड किए जाते हैं तथा उसके अगले दिन अर्थात मंगलवार एवं शुक्रवार को उन प्रश्नों के सही उत्तर साझा किया जाता है, साथ ही सामान्य दिनों में मतदाता जागरुकता से संबंधित अन्य प्रकार के सामग्री भी अपलोड किए जाते हैं।लोक सेवा केन्द्र में निर्वाचन से संबंधित फार्म भरने की सुविधा-मतदाता सूची में नाम जोडऩे, काटने, एवं त्रुटि सुधार का कार्य वर्ष भर सतत रुप से चलता रहता है। ऑनलाइन फार्म भरने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा NVSP (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) एवं Voter Helpline मोबाईल एप संचालित किया जा रहा है। इस पोर्टल व एप की मदद से मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन व सुधार नाम जोडऩे अथवा पता परिवर्तन करने का कार्य स्वयं कर सकते हैं। अधिक जानकारी मतदाता हेल्पलाइन नं (टोल फ्री) 1950 से प्राप्त कर सकते हैं।इसी प्रकार मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन से संबंधित सेवाओं जैसे मतदाता सूची में पंजीकरण इपिक कार्ड प्रिटिंग तथा मतदाता सूची से संबंधित अन्य सुविधा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सेवा केन्द्रों में दी जा रही है। नाम जुड़वाने हेतु फार्म 06 , प्रवासी मतदाता पंजीयन हेतु फार्म 06 क, मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म 07, मतदाता सूची में नाम-पता, फोटो ठीक कराने के लिए फार्म 08 उसी विधानसभा क्षेत्र में निवास स्थल बदलने पर फार्म 08 क, ऑनलाइन भरने का कार्य लोक सेवा केन्द्रों में संपादित हो रहे हैं। निर्वाचन से संबंधित आवश्यक कार्य जैसे डुप्लीकेट वोटर कार्ड प्रिटिंग कर जारी करना/मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने एवं नाम कटवाने /त्रुटि सुधार एवं पता परिवर्तन कार्य लोक सेवा केन्द्र में न्यूनतम शुल्क देकर कराये जा सकते हैैं। मतदाता सूची से संबंधित सुविधाएं प्राप्त करने हेतु अपने नजदीक के लोक सेवा केन्द्र में जाकर एवं आयोग द्वारा दी जा रही सुविधा का अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं।

Advertisements