राजनांदगांव : महापौर के आतिथ्य में जन शिक्षण संस्था द्वारा आयोजित क्षमता निर्माण कार्यशला सम्पन्न…

राजनांदगांव 25 फरवरी। कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संस्था जन शिक्षण संस्थान द्वारा दिनांक 23 फरवरी को गुरू घांसीदास भवन में क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख उपस्थित थी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य श्री राजा तिवारी उपस्थित थे।

Advertisements


कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती की पूजा के साथ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथी के आसंदी से श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि महिलाए अपने क्षमता का विकास करके समाज की उन्नति में अग्रणी भूमिका निभा सकती है। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम उपस्थित महिलाओं के क्षमता के विकास में बहुत आवश्यक है। इस कार्यक्रम का सभी महिलाओं को लाभ उठाना चाहिए।


ब्रम्हकुमारी आश्रम से पधारी प्रभा बहन जी ने उपस्थित महिलाओं को मेडिटेशन का महत्व बताया एवं सभी को मेडिटेशन कराके शांति की अनुभूति कराई। इस कार्यक्रम में ब्युटी पार्लर एक्सपर्ट श्रीमती वीणा साकुरे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा उन्होने महिलाओ को ब्युटी पार्लर के टिप्स दिये एवं अनेक प्रकार के प्रोडक्ट के फायदे एवं सावधानी बताये।

साथ ही किस प्रकार से प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए जानकारी दी। इसके पश्चात सिलाई के एक्सपर्ट कु. राजकुमारी ने फैशन डिजाईन के विभिन्न पहलुओं को बताया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री झालम सिंह ने स्वागत वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री अशफाक खान श्री भागवत तुभकार एवं अशरफ खान एवं असिस्टेन्ट प्रोग्राम आफिसर जसवंत साहू, कम्प्यूटर आपरेटर ओकार कंवर व जिले के विभिन्न ब्लाको से आई ट्रेनर उपस्थित थे।