राजनंादगांव 15 अक्टूबर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने नगर निगम की वर्तमान आर्थिक स्थिति एवं दीपावली त्यौहार पर कर्मचारियों के वेतन भुगतान एवं लंबित देयक के भुगतान हेतु 9 करोड 40 लाख रूपये आबंटित करने नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरूण साव को पत्र प्रेषित किया है। वेतन के लिये अगस्त माह में भी उनके द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र प्रेषित किया गया था।
महापौर श्रीमती देशमुख ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली नही हो पा रही है, जिसके कारण निगम की आर्थिक स्थिति सृदृढ़ नहीं है। राशि के आभाव में निकाय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का 3 माह का वेतन भुगातन लंबित है, जिस कारण से कर्मचारियों मंे आक्रोष व्याप्त है। इसके अलावा इस माह के अंत में हिन्दुओं का सबसे बड़ा पर्व दीपावली त्यौहार भी है, जिससे खर्चो में वृद्धि होती है, इसी प्रकार पार्षदों का मानदेय 9 माह से अप्राप्त है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने वेतन के संबंध में अगस्त माह में भी माननीय मंत्री श्री अरूण साव जी को पत्र प्रेषित किया था। निगम की वर्तमान स्थिति एवं दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर महापौर ने माह जुलाई से सितम्बर 2024 तक नियमित अधिकारी कर्मचारी के लिये 5 करोड 18 लाख 12 हजार रूपये तथा प्लेसमेंट कर्मचारी के लिये 3 करोड 39 लाख 8 हजार रूपये एवं पार्षदगणों का मानदेय 82 लाख 80 हजार रूपये कुल 9 करोड 40 लाख रूपये अंतर की राशि अनटाईटड फेड से आबंटित करने पुनः अनुरोध पत्र प्रेषित किया है।
राजनांदगांव 21 मार्च 2025। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक…
जल अमूल्य है, जल है तो कल जीवन है...- जल हमारा खजाना है, आइये इसे…
राजनांदगांव 21 मार्च 2025। पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में कक्षा…
राजनांदगांव 21 मार्च 2025। डॉ. घमेन्द्र कुमार साहू को शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव…
कलेक्टर राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के उपस्थिति में 39918.417…
राजनांदगांव/ छुरिया:- जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ग्राम रामतराई में शासकीय पूर्व…
This website uses cookies.