राजनांदगांव 24 दिसंबर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के कर कमलों द्वारा कौरिन भाठा वार्ड नं. 45 में जिला आयुर्वेद द्वारा आयोजीत निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का मॉ धनमेंत्रिन जी के तेलचित्र पर माल्यापण कर पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार,अपील समिति के सदस्य श्री ऋषि शास्त्री,पूर्व पार्षद विक्रमा नेताम, पार्षद प्रतिनिधि सेवक उइके विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयुष स्वास्थ्य के स्टॉफ द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
महापौर श्रीमती देशमुख ने अपने उदबोधन मेें कहा कि हमारा सौभाग्य की बात है कि इस कोरोना काल में इस निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला कौरिनभाठा में लगा है। इस मेले मेें सभी बीमारियोें का निःशुल्क ईलाज प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक किया जायेगा।
साथ ही आयुर्वेदिक, होमो पौथीक एवं यूनानी पद्धिति से आवश्यक ईलाज एवं दवाईया भी दी जावेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के ईलाज में भी उपरोक्त तीनों पद्धति कारगर साबित हो रही है। कोरोना के लिये जागरूक होने की आवश्यकता है।
लोगों में वहम हो गया है कि टेस्ट कराने से कोरोना पाजिटीव आयेगा और वे सर्दी, खासी होने पर जॉच नहीं कराते है। घर में रहकर भी ईलाज कर लेते है और यही सोच गंभीर स्थिति को पैदा करती है।
उन्होेंने स्वास्थ्य मेला के माध्यम से नागरिकों से कोरोना के प्रारंभीक लक्षण दिखने पर जॉच कराने, मास्क का उपयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने समय समय पर हाथ धोने की अपील की है। साथ ही इस स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाने की भी अपील की हैै। इस अवसर पर आयुर्वेदिक जिला अधिकारी स्टाफ सहित वार्डवासी उपस्थित थे।