राजनांदगांव : महापौर ने किया जिला चिकित्सालय के सामने नाला सफाई कार्य का निरीक्षण…

बारिश के पूर्व सभी नालो की सफाई कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

Advertisements

राजनांदगांव 17 मई। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज प्रातः शहर में चल रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कर शहर के सभी नालो की सफाई कार्य बारिश के पूर्व कराने के निर्देश कनिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव को दिये। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार व नामांकित पार्षद श्री प्रभात गुप्ता उपस्थित थेे।


महापौर श्रीमती देशमुख ने इंदिरा नगर क्षेत्र मेें जिला चिकित्सालय के पास चल रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कर नाला सफाई पूर्ण रूप से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भारी बारिश में अस्पताल परिसर मंे पानी भरान की स्थिति निर्मित हो जाती है, जिसे ध्यान में रखते हुये नाला सफाई कराया जाये तथा शहर के सभी नालों की सफाई कार्य बारिश प्रारंभ होने के पूर्व कर लिया जावें, ताकि पानी भरान की स्थिति उत्पन्न न हो।

उन्होेंने कहा कि कैलाश नगर, जी.ई.रोड, मोहारा, रामनगर, मोतीपुर सहित अन्य नालों का सफाई कार्य अच्छे से कराया जाये। क्योंकि इन क्षेत्रों में पानी भरान की स्थिति निर्मित होती है, जिससे निजात मिल सके। कनिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि अपै्रल माह से नाला सफाई कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत प्रमुख नालो की सफाई कराई गयी है और शेष नालो की सफाई की जा रही है, जिसमें सभी नालो की सफाई पूर्ण हो जायेगी।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि सभी स्वच्छता निरीक्षक सफाई दरोगा व वार्ड प्रभारी अपने अपने वार्डो में प्रतिदिन निर्धारित समय तक सफाई कार्य कराना सुनिश्चित करे। लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।