लॉक डाउन का पालन करते हुये घर में त्यौहार मनाने की अपील
राजनांदगांव 11 अपै्रल । महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने चेतीचांद, गुडीपडवा, बैसाखी व हिन्दू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर वासियों को शुभकामनाएं दी है तथा लॉक डाउन का पालन करते हुये घर में त्यौहार मनाने की अपील की है।
शुभकामना संदेश में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि जहॉ नवरात्रि हमे माता की अराधना व उपासना का संदेश देती है वही चेतीचांद, गुडीपडवा एवं बैसाखी त्यौहार हमारी शानदार सांस्कृतिक विरासत पर जोर देते है और सामाजिक सद्भाव व अखंडता को बढ़ावा देने की दिशा में काफी योगदान करते है तथा चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन से हिन्दू नव वर्ष का भी शुभारंभ होता है, जो हमारे जीवन में खुशाहाली लाती है। उन्होंने नगर वासियों से अपील करते हुये कहा कि इस कोरोना काल के संकट की घडी में घर में रहकर अपने परिवार के साथ त्यौहार की खुशीयां बांटकर माता की अराधना करना है और लॉक डाउन का पूरा पालन करना है।
मास्क लगाना है, हर घंटे साबून से हाथ धोना है, दो गज दूरी का पालन करना है, 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को कोरोना वैक्शीन लगवाना है, तभी हम इस कोरोना की भयावकता से बच कर कोरोना को हरा सकते है।
निगम अध्यक्ष श्री हरिनाराण पप्पू धकेता,निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी,नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, गणेश पवार, श्रीमती सुनीता अशोक फडनवीस, राजा तिवारी, श्रीमती बैना बाई टुरहाटे, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा, राजेश गुप्ता चम्पू,वरिष्ट सभापति श्री अब्दुल समद खान,कनिष्ट सभापति गामेन्द्र नेताम अपील समिति के सदस्यों श्रीमती शकीला बेगम, श्रीमती मधु बैद, श्री ऋषि शास्त्री,जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे व श्री अमीन हुड्डा एवं पार्षदों व नामांकित पार्षदों ने नागरिकों को चेतीचांद, गुडीपडवा, बैसाखी व हिन्दू नव वर्ष, चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हमारी हजारो वर्ष पुरानी भारतीय संस्कृति के त्यौहारों को मनाकर अपने जीवन में खुशहाली लाना है और वर्तमान में केारोना महामारी को देखते हुये लॉक डाउन का पालन कर घर मंे ही सभी त्यौहारों को मनाना है।