राजनांदगांव 21 जनवरी। गुहा निषाद जयंती के अवसर पर सिंगदई में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख महापौर सिंगदई में आयोजित गुहा निषाद जयंती में शामिलके आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जयंती में कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक लोगों के साथ महापौर कलश यात्रा में शामिल होकर जयंती की बधाई दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भगवान राम के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने महापौर का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि निषाद जयंती के अवसर पर सिंगदई में समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग के लोगों ने उत्साह से भाग लिया है। इससे समाज में एकता की भावना देखनें को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि भक्त गुहा निषाद भगवान राम के सच्चे भक्त थे। वे अपने आप को भगवान राम की भक्ति में लीन कर लिये थे। आप सभी समाज के लोग भक्त निषाद के राम भक्ति को आत्मसात कर आपस मेें मिल जूल कर रहे और समाज हित में कार्य कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर समाज का नाम रोशन करे। कार्यक्रम में निषाद समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.