राजनांदगांव- 21 अक्टूबर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा वार्ड नं. 05 चिखली स्थित रमन बजार क्षेत्र में अधोसंरचना मद अंतर्गत 23 लाख रूपये की लागत से पी.सी.सी. रोड एवं वार्ड नं. 20 स्थित मुक्तिधाम में अधोसंरचना मद अंतर्गत 10 लाख रूपये की लागत से प्रतिक्षालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधिवत पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया। इस अवसर पर लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर बंजारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, पार्षदगण श्रीमती शकीला बेगम,श्रीमती पिंकी साहू,श्री गामेन्द्र नेताम,अरविन्द्र वर्मा श्रीमती पूर्णिमा नागदेव, पार्षद प्रतिनिधि सर्वश्री इशाक खान,श्री कमलेश साहू, श्री संचिन टुरहाटे विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यर्क्रम के प्रारंभ में वार्ड के श्रीमती गौरी बाई नेताम, सुनिती वर्मा, मुन्नी श्रीवास्तव, श्रीवास्तव मैडम, कुशुम, बृज नेताम, बिलस ठाकुर, सुखराम दास वैष्णव भागीरथी द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा वार्ड नं. 05 चिखली स्थित रमन बाजर क्षेत्र में 23 लाख रूपये की लागत से पी.सी.सी. रोड निर्माण एवं वार्ड नं. 20 पेन्ड्री स्थित मुक्तिधाम में 10 लाख रूपये की लागत से प्रतिक्षालय निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्ड में सुविधा उपलब्ध कराये हेतु निर्माण किया जा रहा है। उक्त कार्य पूर्ण होने पर वार्डवासियों को सुविधा होगी। प्राथमिकता के आधार पर इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराया जायेगा। इस अवसर पर निगम के तकनिकी अधिकारी सहित वार्डवासी उपस्थित थे।