राजनांदगांव 23 अगस्त। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख जी के नेतृत्व में आज छतीसगढ़ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिन पर महापौर की अगुवाई में आज दक्षिण कांग्रेस कमेटी, शहर महिला कांग्रेस, एनएसयूआई व कांग्रेस सेवादल द्वारा महापौर निर्मित स्लोगन भूपेश है तो भरोसा है अभियान के तहत विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए।

रक्तदान ,वृक्षारोपण,सब्जी वितरण, कॉपी पेन वितरण,गौधन सेवा, महाआरती-
दक्षिण ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्य्क्ष गूरबेज मखीजा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवा कांग्रेस द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान महादान के चरितार्थ को रक्तदान कर सार्थक किया ताकि जिला अस्पताल में पहुंचने वाले जरूरतमंदो को रक्त के लिए भटकना न पड़े।
इसी तरह शहर महिला उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुलारी साहू , महासचिव अंशुका बेहेकर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला कांग्रेस द्वारा शहर अध्यक्ष रोशनी सिन्हा एवं वार्ड पार्षद विनय झा की उपस्थिति में वार्ड नं.14 के बल्देवबाग में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे व दैनिक अवश्यक वस्तुओं से वंचित जरूरतमंद परिवारों को वृहद पैमाने पर सब्जियों का वितरण किया गया है। इस पहल के लिए क्षेत्रीय नागरिकों ने महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख जी का विशेष आभार जताया तथा मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।
राजनांदगांव एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा एवं विधानसभा अध्यक्ष विवेक बहादूर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने केशर नगर स्थित वात्सल्य भवन पहुंचकर नक्सल प्रभावित बच्चों को कॉपी, पेन एवं मिठाई का वितरण किया।
यशस्वी नेतृत्व के धनी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिन के इस पल को यादगार बनाने में कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष बबलू कसार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सेवादल के पदाधिकारियों द्वारा महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की आतिथ्य में कंचनबाग स्थित- गौसेवा केंद्र गौठान में गोधुली बेला में गौमाता को गुड़ और आटा खिलाकर गौमाता का आशीर्वाद लेकर मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन मनाया।
महापौर द्वारा शहर को हरा – भरा बनाने में लगातार प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में भूपेश है तो भरोसा है नामक कार्यक्रम के तहत शहर को हरा-भरा बनाने महापौर द्वारा शहर के लक्ष्मी नगर में प्रयास संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माननीय श्री भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री के नाम पर विभिन्न छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया। वहीं इस दौरान महापौर के द्वारा रोपे गए पौधों को सुरक्षित और संरक्षण कर पौधों को एक पेड़ के रुप में विकसित करने क्षेत्रीय नागरिकों को संकल्प दिलाया गया।
शहर के महावीर वार्ड क्रमांक 37 में स्थित श्रीरामदेव (राम) मंदिर परिसर में जहां पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभूजी सियाराम जी, श्री लक्ष्मण जी श्री हनुमान जी और विराजमान भगवान विघ्नहर्ता श्री गणेशजी की पूरी सदस्यों के साथ महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने जनप्रिय व जन-जन में लोकप्रिय सहज, सरल मिलनसार यशस्वी नेतृत्व के धनी माननीय श्री भूपेश बघेल जी के अवतरण दिवस पर उनके नाम पर सादगी पूर्वक जन्मोत्सव का आयोजन कर पूजा – अर्चना कर मंत्रोच्चारण और शंखनाद के बीच महाआरती की गई।
इस बीच महापौर सहित उपास्थित जनों ने भगवान श्री गणेशजी, सियाराम जी के चरणवंदना करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के दीघार्यु और सदैव अच्छे सेहत और स्वास्थ्य की मंगल प्रार्थनाएं की गई साथ ही शहर में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित (पाजिटिव)केस मिलने से चिंतित कोरोना संक्रमण काल के रोकथाम के लिए शहरवासियों के हितार्थ महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के विशेष आग्रह पर सियाराम जी मंदिर में विशेष यज्ञ – अनुष्ठान मंत्रोच्चार के साथ विद्वान पंडितों के द्वारा किया गया। जिसमें शहर हित कि और विश्व कल्याण की शुभकामनाएं लिए महापौर ने अपने करकमलों से यज्ञ- हवनकुंड में आहुतियां दीं।
इस दौरान महापौर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के व्यक्तित्व पर विनम्र प्रकाश डालते हुए कहा कि
राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में महज 18 महीनों के कार्यकाल में माननीय श्री भूपेश बघेल ने जो जनलोकप्रियता और राष्ट्रीय स्तर की ख्यातिलब्ध मुकाम हासिल की है ऐसा दूसरा उदाहरण नहीं मिलेगा। भूपेश बघेल के व्यक्तित्व का ठोस पहलू उनकी जुझारू प्रवित्ति है। उनकी सहजता मिलनसारिता और परिस्थितयों से निपटनें का सकारात्मक दृष्टिकोण ही उनकी सफलता के सबसे बड़े कारण रहें है।उन्होंने कहा कि आज उनके जन्मदिन पर भूपेश है तो भरोसा है नामक कार्यक्रम आयोजित करने की भी मंसा स्पष्ट है कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी बेहद जुझारू व कर्मठ, जनप्रिय व्यक्तित्व के धनी है, मुख्यमंत्री जी कार्यकर्ताओं से सहज रुप से मिलतें हैं।
इस अवसर पर पार्षद अमीन हुड्डा, गणेश पवार, चम्पू गुप्ता, ऋषी शास्त्री, संतोष पिल्ले, दुलारी साहू, आसिफ अली, संजय रजक, बसंत बेहेकर,मोहन साहू, सत्यम सिंह, शुभानि वर्मा, हिमानिक वासनिक, प्रिया खत्री,रिमझिम श्रीवास्तव, युवराज साहू, मिथलेश बेहेकर, राजा यादव, मानव देशमूख, रस्मी चौधरी, आदित्य बैस, अमर झा, उमेश साहू, शुभम पांडेय, अमित जंघेल, शकील रिजवी, इब्राहिम, सुनील पिल्ले, आर.वि मिश्रा, अशोक शर्मा, अंशुल कसर, संतोष तुर्राते, जयदीप ढल्ला एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे।