राजनांदगांव : महिलाओं पर बढ़ते हुए अपराध के खिलाफ महिला मोर्चा का धरना प्रदर्शन 20 को मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च एवं धरना कार्यक्रम की बैठक संपन्न…

राजनांदगांव । छतीसगढ राज्य में बढ़ते महिला अपराध व अत्याचार के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा ने अब कमर कस ली है, और सरकार को जगाने के लिए सड़क की लड़ाई लड़ते हुए महिला मोर्चा प्रदर्शन करने को तैयार हो चुकी है, उक्त बातें महिला मोर्चा की नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा मेश्राम एवं जिला अध्यक्ष किरण साहू ने जिला स्तरीय महिला मोर्चा की बैठक में महिलाओं को संबोधित करते हुए कही ।

Advertisements


बैठक में जिला भाजपा के अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने 20 फरवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले प्रदर्शन “मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च एवं धरना” कार्यक्रम की तैयारियों की रूपरेखा बनाई और प्रत्येक वार्ड में संख्या तय करते हुए आवाहन किया कि प्रदेश की निकम्मी सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार की बढ़ती घटनाओं के लिए अब मातृशक्ति को अपनी हुंकार भरनी होगी तभी सरकार जागेगी ।

श्री यादव ने महिलाओं को जागृत करते हुए कहा कि संगठन में शक्ति होती है आप सभी संगठित होकर जब सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरेगी तो समाज जागेगा और सरकार की नीति बदलेगी।


जिला भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी कमल सोनी ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से सचिन बघेल, दिनेश गांधी जिला महामंत्री भाजपा, अमर ललवानी, श्रीमती गीता घासी साहू, सरोजिनी बंजारे, आभा तिवारी, पारुल जैन, देवकुमारी साहू, प्रतीक्षा मंडावी पूनम शर्मा मधु बैद मिथलेश्वरी वैष्णव तरुण लहरवानीअतुल रायजादा मंडल अध्यक्ष किशुन यदु आकाश चोपड़ा हर्ष रामटेके राजू वर्मा उपस्थित थे।