राजनांदगांव 21 जून। लॉकडाउन खुलने के उपरांत मास्क नहीं लगाने व सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों एवं दुकानदारों पर नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा समझाईस देकर जुर्माना लगाने की प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि लॉकडाउन के उपरांत बाजार में भीड की स्थिति निर्मित हो रही है। जिस कारण सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना एवं मास्क लगाना अनिवार्य हो जाता है। किन्तु समझाईस के बाद भी कुछ व्यक्तियों एवं दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिन्हे प्रतिदिन समझाईस देने के साथ साथ अर्थदण्ड की कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी कडी में आज निगम एवं पुलिस टीम शहर के आंतरिक क्षेत्रों में घुमकर कार्यवाही करते हुये समझाई दी। जिसमें जूनीहटरी राज इलेक्ट्रीकल्स एवं जयस्तम्भ चौक प्रेम क्लाथ स्टोर्स के संचालक द्वारा मास्क नहीं लगाने पर 5-5 सौ रूपये अर्थदण्ड लगाया गया।
साथ ही व्यवसायियों को मास्क लगाने, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने समझाईस दी गयी। आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने दुकानदारों से अपील करते हुये कहा है कि मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, ग्राहको से भी मास्क लगाने, समाजिक दूरी पालन करने समझाईस देवे। बिना मास्क लगाये ग्राहक को समान न देवे। साथ ही निर्माण समाग्री एवं मलमा परिसर के अंदर ही रखे, ताकि यातायात बाधित न हो।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.