- राजनांदगांव 30 अप्रैल 2021। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर में विडियो कान्फेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 की रोकथाम के लिए 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के वैक्सीनेशन के संबंध में चर्चा की।
इस अवसर पर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी विडियो कान्फेसिंग में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश को कल वैक्सीन के डेढ़ लाख डोज केन्द्र शासन से भेजे जा रहे है। प्रथम चरण में अंत्योदय कार्डधारियों को प्राथमिकता देते हुए वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके बाद बीपीएल और फिर एपीएल कार्डधारियों को वैक्सीन लगाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि कल से नगर निगम क्षेत्र में वैक्सीनेशन की शुरूआत होगी। इसके बाद 2 मई से विकासखंड स्तर पर 18 से 44 वर्ष आयु के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानते हुए की जाएगी। टीकाकरण के लिए नागरिकों को अपने साथ अंत्योदय कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, ईडीएम सौरभ मिश्रा एवं अरविंद चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।