राजनांदगांव/कौड़ीकसा:- समीपस्थ ग्राम मुरेटीटोला में एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच श्रीमती कुन्ती मण्डावी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । अतिथियों द्वारा ज्ञानदायिनी मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया, पश्चात अतिथियों का स्वागत व भाषण के बाद छोटे बालकों का उद्घाटन मैच हुआ जिसमें मुरेटीटोला की ए टीम विजयी रहा जिन्हें पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी के उपाध्यक्ष नरोत्तम देहारी, पूर्व सरपंच हिरई बाई सहारे वार्ड पंच नरसिंह कुल्हरिया कनक कोरेटी, सेवानिवृत प्राचार्य ए आर भुआर्य, ग्राम पटेल रूपसिग कोरेटी, पत्रिका संवाददाता ज्ञानचन्द्र कुम्भज, बंशीराम जुरेशिया रामदेव चोरिया भूपेन्द्र साहू मोहन बोगा महेन्द्र कोरेटी उदेराम कोरेटी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष व खिलाड़ी गण उपस्थित रहे। समापन व पुरस्कार वितरण जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र मसिया के कर कमलों सम्पन्न होगा ।
राजनांदगांव: मुरेटीटोला में एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ…
Advertisements